बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोरोना को लेकर आरक्षित रेलवे टिकट काउंटर बंद

रेलवे मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक आदेश जारी किया. जिसमें रेलवे की ओर से घोषणा की गई कि दिनांक 31 मार्च 2020 से 21 जून 2020 तक बुक आरक्षित टिकट को कैंसिल कराने पर रेलवे की ओर से पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Mar 24, 2020, 12:12 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे आरक्षण टिकट केंद्र बंद कर दिया गया है. साथ ही आरक्षित टिकट कैंसिल कराने आए यात्रियों को निर्देश दिया गया कि 45 दिनों के अंदर उनको रिफंड का पूरा पैसा दे दिया जाएगा.

आरक्षित रेलवे टिकट काउंटर बंद

पूरा पैसा रिफंड करेगी रेलवे
गौरतलब है कि रेलवे मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एक आदेश जारी किया. जिसमें रेलवे की ओर से घोषणा की गई कि दिनांक 31 मार्च 2020 से 21 जून 2020 तक बुक आरक्षित टिकट को कैंसिल कराने पर रेलवे की ओर से पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'समय रहते कर लें टिकट कैंसिलेशन का कार्य'
मामले में जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन आरक्षण पर्यवेक्षक ने बताया कि लॉक डाउन के कारण 31 मार्च 2020 तक रेलवे काउंटर बंद है. जो यात्री आरक्षण टिकट बुक करा लिए हैं, लॉक डाउन के बाद 21 जून 2020 तक आरक्षित टिकट कैंसिल कराने पर रेलवे की तरफ से पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. इसलिए यात्रियों को चाहिए कि समय रहते अपने टिकट कैंसिलेशन का कार्य पूरा कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details