औरंगाबादः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चर्चित गणेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में गणेश के बड़े भाई अजय राम और बहनोई राजकुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने अपना जुल्म भी कबूल किया है. दोनों को जल भेज दिया गया है.
औरंगाबादः गणेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाई और बहनोई गिरफ्तार - सदर एसडीपीओ अनूप कुमार
आरोपी गणेश गुजरात भाग गया था. उसके भाई और बहनोई ने गुजरात से लाने के क्रम में उसकी हत्या कर दी.
औरंगाबाद
गणेश का भाई और बहनोई उसे लाने गुजरात स्थित राजकोट गए थे. राजकोट से लौटने के दौरान दोनों ने उसकी हत्या कर दी और शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई के पास फेंक दिया.
ऐसे हुआ खुलासा
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गणेश वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात भाग गया था. अजय राम और राजकुमार ने उसे बहलाकर यहां लाने के लिए तैयार कर लिया. फिर रास्ते में उसकी हत्या कर दी. एसडीपीओ के मुताबिक वैज्ञानिक अनुसंधान में मामले का खुलासा हुआ है.
Last Updated : Jul 10, 2020, 10:15 PM IST