बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित गोबरदाहा में सर्च अभियान, IED, राइफल, कारतूस बरामद - सर्च अभियान में हथियार बरामद

जिले में नक्सल के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सर्च अभियान में हथियारों के बड़े जखीरें को बरामद किया है.

औरंगाबाद
औरंंगाबाद में नक्सली हथियतार जब्त

By

Published : Jan 1, 2021, 10:36 AM IST

औरंगाबाद:जिले के नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के गोबरदाहा इलाके में कोबरा टीम द्वारा चलाये गए सर्च अभियान में तीन IED, एक विदेशी राइफल , पांच राउंड कारतूस बरामद किया गया. वहीं, कोबरा टीम ने 10 लीटर पेट्रोल भी सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त की.

दो जिलों की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता
जिला पुलिस को बड़ी सफला हाथ लगी है. गया और औरंगाबाद की संयुक्त पुलिस टीम और कोबरा कमांडो के सर्च अभियान को नक्सली द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हथियारों के बड़े जखीरे को गोबरदाहा से बरामद किया है. इस बाबत औरंगाबाद के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पेरिका ने बताया कि एएसपी अभियान के नेतृत्व में चलाए गए इस सर्च अभियान में टीम को सफलता मिली है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, इस अभियान में सफलता हाथ लगने से पुलिस और कोबरा कमांडो के हौसले बुलंद हैं. एसएसपी पेरिका ने कहा है कि जल्द ही जिले से नक्सल के प्रभाव को खत्म कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details