बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से दिल्ली ले जाया जा रहा डोडा की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में तस्करों को दबोचा - aurangabad police recovered doda

औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने मुंबइया फिल्मी अंदाज में नशा के कारोबार से जुड़े महिला समेत तीन तस्करों को पकड़ा है. उनके पास करीब एक क्विंटल डोडा की बरामदगी की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा
औरंगाबाद पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा

By

Published : Sep 13, 2021, 5:02 AM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में (Aurangabad) नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने पदभार ग्रहण करते ही इन दिनों पूरे एक्शन में हैं. उन्होंने मुंबइया फिल्मी स्टाइल में नशा के कारोबार से जुड़े न सिर्फ कारोबारियों को दबोचा है बल्कि इस धंधे में शामिल एक महिला समेत तीन तस्करों (Three Arrested) को नशा परोसने से पहले गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : बिहार ले जाया जा रहा 9 क्विंटल डोडा बरामद, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे समेत 5 गिरफ्तार

पकड़े गए कारोबारी में पलामू जिले के पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र के गरगांव निवासी मनौवर मियां, लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के हसातु गांव निवासी जगरनाथ भुइयां और इसी गांव की सुगनी कुमारी शामिल है. तीनों कारोबारी सरगांव से डोडा पुंज चूर्ण लेकर चले थे और जैसे ही औरंगाबाद रामाबांध के रमेश सिंह चंद्रवंशी होटल पहुंचे इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को लग गई और उन्होंने थाने की पुलिस के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

एसडीएम ने बताया कि कारोबारी झारखंड के सरगांव से डोडा पुंज चूर्ण लेकर दिल्ली के लिए चले थे. जैसे ही औरंगाबाद में रामाबांध के रमेश सिंह चंद्रवंशी होटल पर खाना खाने के लिए रुके. इसी क्रम में किसी ने हमें इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद त्वरित फोन कर एसडीपीओ को जानकारी दी. फिर संयुक्त छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए कारोबारियों ने बताया कि यह माल उन्हे सरगांव निवासी एजाज मियां से प्राप्त हुआ था. बरामद कुल मात्रा 97.145 किलो है. फिलहाल पकड़े गए कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : खाते में पहुंचे सवा करोड़, विजिलेंस के रडार पर औरंगाबाद का ये युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details