बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब की बड़ी खेप बरामद - आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल

पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और मैजिक से 1168 कार्टन के अंदर से 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.

लाखों की शराब बरामद

By

Published : Aug 24, 2019, 10:12 AM IST

औरंगाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब और हरियाणा से ट्रक और मैजिक के द्वारा हसपुरा लाई जा रही लाखों की शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है.

हसपुरा थाना

पशु आहार के बोरे में छिपाई थी शराब
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक बेहद शातिर किस्म के तस्कर हैं. जो शराब को पशु आहार के बोरों में छुपाकर ला रहे थे. लेकिन पुलिस की सतकर्ता के चलते आरोपियों की योजना फेल हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि शराब सप्लाई करने वाले और बेचने वाले दोनों तरफ के लोग पकड़े गए हैं. अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस मामले में सभी धंधेबाजों की शिनाख्त कर ली गई है.

लाखों की शराब बरामद

लाखों कीमत की है शराब
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और मैजिक से 1168 कार्टन के अंदर से 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ इटवां गांव निवासी प्रमोद प्रसाद और ट्रक चालक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details