बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अवैध बालू पकड़ने पहुंची थी पुलिस, 20 साउंड बॉक्स भी जब्त कर लाई - holi guidlines

औरंगाबाद की बारुण थाना पुलिस ने एक तीर से दो निशाने मारे हैं. पुलिस गई तो थी अवैध बालू से लदे ट्रेक्टरों को जब्त करने. लेकिन साथ ही पुलिस का डंडा एक कार्यक्रम पर भी चला, जहां डीजे का शोर रात में जारी था.

aurangabad
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारी

By

Published : Mar 28, 2021, 7:31 AM IST

औरंगाबाद:होलीको लेकर बिहार के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन की ओर से कई सारे दिशा निदेश जारी ​किए गए हैं. इन्हीं दिशा निर्देशों में डीजे बजानेको लेकर पाबंदी भी शामिल है. ऐसे में अब पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो डीजे बजाकर शोर-शराबा मचाते हैं. औरंगाबाद में पुलिस की ने एक ऐसी ही कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कई डीजे साउंड बॉक्स को जब्त किया है. इतना ही नहीं पुलिस को बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को भी जब्त करने में कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें:रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

अवैध बालू को लेकर छापा मारने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, औरंगाबादजिले के बारुण पुलिस को अवैध बालू लदे ट्रेक्टरों के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने एक समारोह स्थल पर भी छापेारी की. दरअसल, इस समारोह स्थल पर आधी रात को भी डीजे बज रहा था. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी करते हुए समारोह स्थल से कई डीजे साउंड बॉक्स जब्त किए. वहीं पुलिस ने इसके बाद उस काम को भी अंजाम दिया, जिसके लिए वो पहुंची हुई थी. पुलिस ने अवैध बालूको लेकर भी छापेमारी की और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया.

कार्यक्रम स्थल से जब्त किए गए डीजे साउंड बॉक्स

पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में एसडीएम प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ बसंत कुमार राय और थानाध्यक्ष राजकुमार अपने दल बल के संग शामिल थे. पुलिस ने इस दौरान 20 डीजे साउंड बॉक्स को जब्त किया.बारुण थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. विदित हो कि होली और शब-ए-बरात के दौरान डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details