बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने बहुचर्चित राजेंद्र हत्याकांड का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - औरंगाबाद दाउदनगर

औरंगाबाद के बहुचर्चित राजेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jul 27, 2020, 10:15 PM IST

औरंगाबाद: जिले के पुलिस ने बहुचर्चित राजेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के मुख्य-अभियुक्त देवेंद्र महतो की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने देवेंद्र को दाउदनगर थाना क्षेत्र के अहियापुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस की ओर से गठित टीम में एसडीपीओ दाउदनगर राजकुमार तिवारी, दाउदनगर थानाध्यक्ष राजकुमार, मुकेश कुमार भगत, मो. अरमान और रिजर्ब गार्ड के जवान शामिल थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कई खुलासे किये हैं.

SP ने दी जानकारी
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर देवेंद्र समेत तीन अपराधियों की पहचान की थी. उन्होंने कहा कि इनमें से दो की गिरफ्तारी अरवल पुलिस ने लूट के एक मामले में कर ली है. जबकि तीसरा सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि बीते 28 मई की रात पंचायत रोजगार सेवक राजेंद्र सिंह की हत्या उनके गांव मखरा में कर दी गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details