बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी जब्त - AURANGABAD NEWS

बिहार सरकार और पुलिस विभाग द्वारा शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शराब माफिया अवैध रूप से शराब का व्यवसाय कर रहे हैं.

औरंगाबाद
अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2021, 8:31 PM IST

औरंगाबाद: जिले में लगातार शराब की तस्करी जारी है. ताजा मामला माली थाना क्षेत्र के परसा गांव का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा मेंदेसी अवैध शराब की बरामदगी की गई. इसके अलावा एक स्कॉर्पियो को जब्त करने के साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें...नवादा के बाद अब बक्सर में शराब पीने से गई जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

शराबबंदी के खिलाफ अभियान
गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर शराबबंदी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था. औरंगाबाद जिले के माली थाना के थानाअध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि झारखंड से भारी मात्रा में देसी शराब की खेप स्कॉर्पियो से लायी जा रही थी. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में देसी शराब की बरामदगी की. एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें...बिहार में शराब माफियाओं पर जियो टैगिंग की मदद से शिकंजा कसेगी पुलिस

बिहार में शराबबंदी के 5 साल
राज्य में शराबबंदी के 5 साल पूरे हो गए हैं. अप्रैल 2016 से लेकर मार्च 2021 तक शराब बंदी कानून तोड़ने वालों का एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है. 5 सालों के दौरान शराब बंदी कानून तोड़ने वाले 72 हजार 443 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शराब पकड़ने के लिए 5 लाख 51 हजार 484 जगहों पर छापेमारी की गई है और इस दौरान 38 लाख 19 हजार 443 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details