औरंगाबाद:रफीगंज थाना पुलिस (Rafiganj Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारी मात्रा में शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार(Smuggler Arrested with Liquor) किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक शराब को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान खपाने की योजना थी.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से लगी थी पानी की टंकी, पुलिस ने खोला तो मिला 'खजाना'
दरअसल, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार से लेकर शराब तस्कर तक शराब के जुगाड़ में लग गए हैं. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को परोसने के लिए भावी उम्मीदवारों द्वारा तस्करों से साठगांठ कर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक मंगाया जा रहा है. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी फौरन विशेष जांच अभियान तेज कर दिया गया. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.