औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. देश में इसको लेकर लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के बाद भी लोग भारी संख्या में औरंगाबाद सदर अस्पताल में अपना स्क्रीनिंग कराने पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में जहां ओपीडी सेवा बंद है. वहीं, इमरजेंसी सेवा में स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोरोना को लेकर औरंगाबाद वाले हैं जागरूक, भारी संख्या में करा रहे हैं जांच - Aurangabad news
औरंगाबाद सदर अस्पताल प्रबंधन अस्पताल पहुंचे सभी लोगों की बारी-बारी से स्क्रीनिंग कर रहा है. सभी को यहां थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें उसका रिजल्ट बताया जा रहा है. इसके बाद कोरोना से बचाव के तरीके भी समझाए जा रहे हैं.
पूरे भारत में लोग अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हो रहे हैं. औरंगाबाद सदर अस्पताल में भारी संख्या में लोग लॉक डाउन के बाद भी स्क्रीनिंग कराने पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिक लोग दूसरे प्रदेशों से बिहार स्थित अपने घर लौटे हैं.
जांच कराने पहुंच रहे लोग
औरंगाबाद सदर अस्पताल प्रबंधन भी जांच कराने आए लोगों को निराश नहीं कर रहा है. अस्पताल पहुंचे सभी लोगों की बारी-बारी से स्क्रीनिंग कर रहा है. सभी को यहां थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें उसका रिजल्ट बताया जा रहा है. इसके बाद कोरोना से बचाव के तरीके भी समझाए जा रहे हैं.