बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः PDS डीलरों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा

जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आए दिन हंगामा और मारपीट की घटनाएं हो रहीं हैं. पीडीएस डीलरों ने इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 2, 2020, 10:23 AM IST

औरंगाबादःपीडीएस डीलरों के साथ लगातार हो रही मारपीट के विरोध में डीलरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. डीलरों का आरोप है कि सरकार सभी लाभुकों को एक किलो दाल देने की घोषणा की थी, लेकिन डीलरों को दाल उपलब्ध नहीं कराई गई. ग्राहक डीलरों से दाल की मांग करते हैं, नहीं देने पर हंगामा किया जाता है.

सरकार पर उदासीनता का आरोप
डीलरों ने कहा कि अप्रैल महीने का राशन वितरण किया जा चुका है लेकिन कमीशन अभी तक नहीं दिया गया है. सरकार इसपर उदासीनता दिखा रहा है. डीलरों की ओर से कमीशन की मांग की जाती है तो सरकार कुछ जवाब नहीं देती है. ग्राहक सरकार की ओर से होने वाली गड़बड़ी का भी गुस्सा पीडीएस दुकानदार पर ही उतारते हैं. जिले के डीलर सहित प्रदेश के 55 हजार डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.

राशन वितरण में संक्रमण का खतरा
जिले के पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है. इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है. लेकिन डीलरों को लाभुकों का अंगूठा पकड़ कर पॉश मशीन के माध्यम से अनाज वितरण करना पड़ रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा रहता है. सरकार को इस दिशा में भी ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details