औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में कोरोना (Corona Case in Aurangabad) ने एक बार फिर दस्तक दी है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) और उनकी पत्नी आरती सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गईं हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि- 'कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मैंने अपनी कोविड-19 जाँच करवायी. रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूँ. हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं सबसे अनुरोध करता हूँ की अपनी जाँच करवा लें.'
ये भी पढ़ें- डॉक्टर नरेश त्रेहन की सलाह- 'कोरोना का XE वेरिएंट ओमीक्रोन से भी कमजोर पर रहें सतर्क'
कोरोना का लक्षण होने के बावजूद सांसद ने सार्वजनिक कार्यक्रम से दूरी नहीं बनाई. उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार भी लगाए जहां भारी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि यदि इस भीड़ के कारण संक्रमण का चेन बढ़ा तो स्थिति भयावह हो सकती है. औरंगाबाद में 51 दिन के बाद कोरोना का नया मामला सामने आने से लोग भी हैरान हैं. लोगों के बीच इस बात का चर्चा होने लगी है कि शायद कोरोना ने एक बार फिर बिहार में दस्तक दी है. जिस चौथी लहर की बात एक्सपर्ट कर रहे थे क्या वो सही होने वाला है?