बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 55 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, बिहार के औरंगाबाद का था निवासी - हरहरगुट्टू प्रेमकूंज

जमशेदपुर के बागबेड़ा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की व्यक्ति बिहार का रहने वाला था.

man committed suicide in jamshedpu
man committed suicide in jamshedpu

By

Published : May 20, 2021, 1:42 PM IST

जमशेदपुर/औरंगाबाद: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू प्रेमकूंज में रहने वाले 55 वर्षीय शिव कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली. शिव कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. वो जमशेदपुर में अपने भांजे के यहां लॉकडाउन से पहले आया था.

यह भी पढ़े -रोहतास: सगाई टूटी तो युवती ने फंदे से लटककर दे दी जान

कमरे से बाहर न निकलने पर परिवार को हुआ शक

जानकारी के मुताबिक जब शिव कुमार सिंह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके भांजे और परिवार के दूसरे सदस्य ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो देखा कमरे का दरवाजा लॉक नहीं था. अंदर जाने पर देखा कि शिव कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
परिवार वालों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शिव कुमार सिंह लॉकडाउन से पहले अपने भांजे के घर आया था. लॉकडाउन लगने की वजह से वह जमशेदपुर में ही फंस गया, साथ ही वह कई दिनों से परेशान था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details