बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली मिशन में औरंगाबाद ने बनाया 11वां स्थान, 107 योजनाओं पर चल रहा कार्य - Aurangabad is on eleventh place in jal jivan hariyali Mission

औरंगाबाद ने जल जीवन हरियाली मिशन में बिहार में 11वां स्थान प्राप्त किया है. इस अभियान के तहत जिले में 107 योजनाओं पर कार्य चल रहा है.

aurangabad
जल जीवन हरियाली मिशन में औरंगाबाद का 11वां स्थान

By

Published : Jun 28, 2020, 5:54 PM IST

औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली मिशन में जिले का स्थान बिहार में 11 नंबर पर आ गया है. यहां कुल 111 चयनित योजनाओं में से 107 में काम शुरू है और अपने चरम पर है. डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली की जितनी भी योजनाएं हैं, सभी काम निर्बाध गति से चल रही है और तय समय पर सभी कामों को पूरा कर लिया जाएगा.

तेजी से हो रहा काम- डीडीसी
अंशुल कुमार ने बताया कि औरंगाबाद बिहार में 11वें स्थान पर आ गया है. काम इसी गति से जारी रहा तो, जल्द ही बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेंगे. जिले के विभिन्न प्रखंडों में जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो, कार्यों की गुणवत्ता, उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए डीएम सौरभ जोरवाल और उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार लगातार निगरानी कर रहे हैं.

जल जीवन हरियाली मिशन में औरंगाबाद का 11वां स्थान

107 योजनाओं पर चल रहा कार्य
वर्तमान में लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जल जीवन अभियान से संबंधित कुल 111 योजनाएं चयनित की गई है. जिनमें से 107 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. जिनका प्रखंडवार विवरण इस प्रकार है. औरंगाबाद प्रखंड में 4, बारुण प्रखंड में 5, नवीनगर प्रखंड में 23, कुटुंबा प्रखंड में 7, देव प्रखंड में 9, मदनपुर प्रखंड में 13, रफीगंज प्रखंड में 11, दाउदनगर में 7, हसपुरा में 6, गोह में 14 और ओबरा प्रखंड में 8 योजनाएं पर काम चल रहा है.

जांच टीम का गठन
इस काम में सतत निगरानी बनी रहे, इसके लिए डीडीसी ने सभी प्रखंडों के लिए अलग से जांच टीम का गठन किया है. जिसमें औरंगाबाद प्रखंड के लिए मालती कुमारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, नवीनगर प्रखंड के लिए आलोक कुमार राय, वरीय उप समाहर्ता औरंगाबाद, देव प्रखंड के लिए अरविंद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी औरंगाबाद, मदनपुर के लिए मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी औरंगाबाद, रफीगंज प्रखंड के लिए मनीष कुमार, वरीय समाहर्ता औरंगाबाद, कुटुंबा के लिए अरविंद कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी औरंगाबाद को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जानकारी देते उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार

अभियंताओं को किया गया प्रतिनियुक्त
हसपुरा के लिए सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता औरंगाबाद, दाउदनगर के लिए राहुल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर, गोह के लिए प्रियव्रत रंजन सह अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, ओबरा प्रखंड के लिए फतेह फय्याज, वरीय उप समाहर्ता औरंगाबाद, बारुण के लिए शैलेंद्र कुमार और जिला प्रबंधक का राज्य खाद्य निगम को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही तकनीकी सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के अभियंताओं को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. यह सभी अधिकारी योजना के काम में भ्रष्टाचार रोकने और काम की गति में तेजी लाने के लिए कार्य कर रहे हैं.

तालाब और वृक्षारोपण का काम
जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत पूरे जिले में लघु जल संसाधन विभाग की ओर से तालाब खुदवाने और उसके मेढ़ पर वृक्षारोपण का कार्य हो रहा है. जिसमें काम जारी है. तालाब और वृक्षारोपण के काम से जिले में गर्मी में मरने वालों की संख्या में कमी आ सकती है. यह अंडर ग्राउंड वाटर बढ़ाने में भी सहायक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details