औरंगाबाद: उत्पाद विभाग और जिले की पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
औरंगाबाद: उत्पाद विभाग ने पुलिस टीम के साथ की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद - शराब बरामद
उत्पाद विभाग और जिले की पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. शराब के साथ जावा महुआ, स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए.
उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब के साथ जावा महुआ, स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है.
"महुबही से लगभग 3400 किलोग्राम जावा महुआ और 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. मंगल बाजार से 330 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. रफिगंज थाना क्षेत्र के बोधबपुर गांव में हुई छापेमारी में बसंत चौधरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से चार लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ है. एक अन्य फरार व्यक्ति के यहां से 300 किलोग्राम जावा महुआ और लगभग आठ लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. मदनपुर में हुई छामेमारी में लगभग 25 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ है."- कमलेश कुमार, एसआई, उत्पाद विभाग