बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जिला निर्वाचन आयोग ने जेल की हवा खा चुके आरोपी को बनाया आईकॉन - Rahul Ranjan Mahiwal

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी चूक है. पूरे मामले में जो भी अधिकारी और कर्मी दोषी हैं. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 21, 2019, 11:09 PM IST

औरंगाबाद: जिला निर्वाचन आयोग की ओर से शहर के नारायण कोचिंग संचालक सतीश कुमार को चुनाव का आईकॉन बनाने पर विवाद गहरा गया है. दरअसल जिला प्रशासन के अनुसार निर्वाचन कार्यालय द्वारा वैसे व्यक्ति को आइकॉन बनाना था जिस पर कोई मुकदमा नहीं हो और न किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो. लेकिन, आइकॉन बने सतीश कुमार पर इंटर प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप है.

कार्रवाई के डर से फरार हैं आईकॉन सतीश कुमार
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी चूक है. पूरे मामले में जो भी अधिकारी और कर्मी दोषी हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आईकॉन सतीश कुमार कार्रवाई के डर से फरार हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जेल भी जा चुके हैं आईकॉन बनाए गए सतीश कुमार
बता दें कि आईकॉन बनाए गए सतीश जेल भी जा चुके हैं.पूर्व जिलाधिकारी कमल तनुज और एसपी सत्य प्रकाश ने सिन्हा कॉलेज के पास नारायण कोचिंग में छापामारी कर कई आपत्तिजनक कागजात, प्रश्नपत्र और आंशरशीट भी बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details