औरंगाबाद: जिले में चार नए कोरोना वायरस के पॉज़िटिव मरीज मिलने के बाद डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल और डीडीसी अंशुल कुमार ने कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया .इस दौरान सभी अधिकारी बारूण प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरिस और केशव सिंह यादव कालेज में संचालित प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन कैंपों में पहुंचे. वहां रह रहे व्यक्तियों के लिए आवास, भोजन, शौचालय के प्रबंध की समीक्षा की. आवासित लोगों को दी जा रही सुविधाओं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.
औरंगाबाद: DM सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों के साथ किया कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
डीएम सौरभ जोरवाल ने सेंटर में रह रहे व्यक्तियों से उनके पहले के रोजगार पर चर्चा की. आगे उनको सरकार के विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रमों से किस प्रकार से जोड़ा जाए, इसके लिए उनसे चर्चा की गई
डीएम सौरभ जोरवाल ने लोगों से की उनके रोजगार पर चर्चा
डीएम सौरभ जोरवाल ने सेंटर में रह रहे व्यक्तियों से उनके पहले के रोजगार पर चर्चा की. आगे उनको सरकार के विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रमों से किस प्रकार से जोड़ा जाए, इसके लिए उनसे चर्चा की गई. कैंप में साफ-सफाई और भोजन का उचित प्रबंध बनाए रखने का प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा वहां नियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया.
जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर जारी
जैसे-जैसे बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, प्रशासन लगातार अपने कैंपों की संख्या और संबंधित प्रबंध में आनुपातिक रूप से बढ़ोरती कर रहा है. अगर किसी को इस प्रकार के व्यक्तियों की सूचना मिलती होती है तो वह जिला कंट्रोल रूम के जारी किए इन नंबरों पर सूचना दर्ज करा सकते हैं-06186-223167/222971/72/73/74. सूचना मिलते ही प्रशासन समुचित कार्यवाही करेगा.
जिले में लॉकडाउन के पालन के लिए 23 स्थलों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इस दौरान 6565 वाहनों का चालान काटा गया है और कुल 1 करोड़ 52 लाख रुपए का फाइन वसूला गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में अब तक 993 कॉल आए हैं.