बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण - Aurangabad Covid Care Center

शहर के पंजाब नेशनल स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. वहीं, इलाजरत मरीजों के हाल जाने. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लोगों की जान बचाने में जुटा हुआ है.

center
center

By

Published : May 2, 2021, 8:10 PM IST

औरंगाबाद:जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित पंजाब नेशनल स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए डेडिकेटेडकोविड सेंटर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. वहीं, इलाजरत मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. वहीं, मौेक पर कोविड-19 केयर सेंटर में पदस्थापित डॉक्टर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती कुछ मरीजों की हालत बेहद नाजुक है. जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि 24 बेड के इस केयर सेंटर से अभी तक 75 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं, जबकि पूरे जिले में अभी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी ताकत से लोगों की जान बचाने में लगा हुआ है. जोरवाल ने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वस्थ कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details