औरंगाबाद: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 150 जरूरतमंदों और स्वच्छता कर्मियों को कंबल बांटा गया. ये वितरण डीएम राहुल रंजन महिवाल ने किया.
औरंगाबाद: रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल, DM ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल - national red cross society
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से किया जा रहा ये प्रयास काफी सराहनीय है.
नगर परिषद के अधिकारी रहे मौजूद
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, उपाध्यक्ष मरगुब आलम, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता आदि मौजूद रहे.
'प्रयास है सराहनीय'
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सर्द मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया जा रहा है, जो कि बहुत सराहनीय है.