बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: किसानों से धान खरीदने में जिला फिसड्डी, डीएम ने अधिकरियों को लगाई फटकार - जिला सहकारिता पदाधिकारी

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि धान अधिप्राप्ति 2019- 20 में जिला का लक्ष्य दो लाख मैट्रिक टन रखा गया था, जिसमें जिला अपने लक्ष्य में काफी पीछे है. बैठक में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

डीएम ने अधिकरियों को लगाई फटकार
डीएम ने अधिकरियों को लगाई फटकार डीएम ने अधिकरियों को लगाई फटकार

By

Published : Jan 31, 2020, 9:18 PM IST

औरंगाबाद:जिले के सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति 2019- 20 लक्ष्य को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि धान खरीद का लक्ष्य दो लाख मैट्रिक टन रखा गया था, जिसमें जिला काफी पीछे है.

'धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया आदेश'
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि धान अधिप्राप्ति 2019- 20 में जिला का लक्ष्य दो लाख मैट्रिक टन रखा गया था, जिसमें जिला अपने लक्ष्य में काफी पीछे है. बैठक में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लक्ष्य का मात्र 6.7% हुआ है धान खरीद'
डीएम ने कहा कि जिले में अब तक मात्र 12 हजार 4 सौ 13 क्विंटल धान खरीद हो पाई है. जो लक्ष्य का 6.7% है. अभी तक जिले से मात्र 14 हजार 45 किसानों से धान खरीद हो पाई है.

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में जिले के 11 प्रखंड कृषि अधिकारी, प्रखंड सहकारिता अधिकारी, जिला सहकारिता अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. लक्ष्य को पूरा करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details