बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DM ने राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Prime Minister Matra Vandana rally

औरंगाबाद जिला अधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पहली बार मां बनने वाली गर्भवती माताओं को योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

औरंगाबाद
राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना रैली

By

Published : Dec 4, 2019, 11:05 PM IST

औरंगाबाद: समाहरणालय में बुधवार को जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. योजना के तहत प्रसूति महिलाओं को संस्थागत प्रसव पर 1000 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह 2 से 8 दिसंबर तक मनाया जा रहा है. बता दें कि इस सप्ताह कैंप लगाकर 10 हजार लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

पेश है रिपोर्ट

रंगोली बनाकर लाभार्थियों को किया जागरूक
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मातृ वंदना योजना कार्यक्रम के दौरान पहली बार मां बनने वाली महिलाएं भी लाभार्थी के रूप में मौजूद रहीं. मौके पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. जहां पदाधिकारियों ने पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के साथ सेल्फी लिया. वहीं, आंगनवाड़ी महिलाओं ने रंगोली बनाकर लाभार्थियों को जागरूक किया. बता दें कि समाहरणालय से प्रारंभ रैली रमेश चौक होते हुए 11 प्रखंड कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ.

सेल्फी प्वाइंट

प्रसूताओं को दिया जाएगा 6000 रुपया
औरंगाबाद जिला अधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पहली बार मां बनने वाली गर्भवती माताओं को योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा. साथ ही योजना को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर सघन अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला किसी भी अस्पताल में डिलीवरी कराएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में 6000 रुपया दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी अंशुल कुमार, डीपीओ रीना कुमारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कनीश कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details