औरंगाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकरजिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल लगातार कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बारूण प्रखंड के सिरिस में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़े: कोरोना के दौरान कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबर, ग्राउंड जीरो से पड़ताल LIVE
जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और मेडिकल इक्विपमेंट्स, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसेंट्रेटर, मेडिसिंस आदि का जायजा लिया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.