बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नसबंदी को लेकर जागरुकता रथ रवाना, DM ने दिखाई हरी झंडी

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि नसबंदी से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. कोई अफवाह में पड़ा हुआ है तो वो गलत है. उन्होंने कहा कि लोग डॉक्टर की सलाह लेकर नसबंदी करा सकते हैं.

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

By

Published : Nov 24, 2019, 2:54 PM IST

औरंगाबाद: जिले के सदर अस्पताल में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत डीएम राहुल रंजन महिवाल ने लोगों को जागरूक करने के लिए, सीएस कार्यालय के पास से सारथी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि ये रथ जिले के सभी प्रखंडों के गांवों में भ्रमण करते हुए लोगों को नसबंदी के प्रति जागरूक करेगा.

सारथी जागरूकता रथ

'नसबंदी से कोई परेशानी नहीं'
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि नसबंदी से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. कोई अफवाह में पड़ा हुआ है तो वह गलत है. कहा कि लोग डॉक्टर की सलाह लेकर नसबंदी करा सकते हैं. डीएम ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में पखवाड़ा के तहत नसबंदी किया जा रहा है. सरकार के जरिए जागरूकता सारथी रथ निकाला गया है. जो ग्रामीणों को जागरूक करेगा. जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. उनको जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

दो चरणों में होगा कार्यक्रम
डीएम ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत 28 से 4 दिसंबर तक नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा. डीएम ने कहा कि पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए एएनएम, आशा और स्वास्थ्य कर्मियों के जरिए गांव में योग दंपतियों से संपर्क करेंगे और छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में बताएंगे. उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम को लेकर परिवार नियोजन में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से दो चरणों में कार्यक्रम होना है. मोबिलाइजेशन सप्ताह शुरू हुआ है. जो 27 नवंबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details