औरंगाबाद:प्रदेश में 19 जनवरी 2020 को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की धूम है. इसी सिलसिले में औरंगाबाद जिला प्रशासन की तरफ से गेट स्कूल के मैदान में अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित किया गया. इस दौरान रविवार को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की जानकारी दी गई.
औरंगाबाद: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक - Aurangabad DM Rahul Ranjan Mahiwal
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिले में लगभग 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. 19 जनवरी को होने वाली इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लगभग 12 लाख 34 हजार नागरिक शामिल होंगे.
![औरंगाबाद: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक dm rahul ranjan mahiwal address the officials](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5755057-829-5755057-1579345156144.jpg)
'बनेगी 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला'
औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि जिले में लगभग 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. 19 जनवरी को होने वाली इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए 4 हजार 090 वरीय सेक्टर, सब सेक्टर और जोनल अधिकारियों के साथ हम ब्रीफिंग कर रहे हैं. लगभग 12 लाख 34 हजार नागरिक इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगे.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले के डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह और कई पदाधिकारी मौजूद रहे.