औरंगाबाद: औरंगाबाद विधासभा सीट से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने दावा कि जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सभी बूथों पर कोविड-19 के गोइडलाइन का पालन हो रहा है.
औरंगाबाद: कांग्रेस प्रत्याशी का दावा, सभी 6 सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत - Aurangabad MLA Anand Shankar Singh
औरंगाबाद विधासभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने दावा कि जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह अपने गांव रायपुरा से वोट डालकर जिला परिषद मतदान केंद्र पहुंचे थे. वहां वोट करने आ रहे लोगों का महागठबंधन के पक्ष में रुझान देखकर गदगद हो गए. उन्होंने भारी मतों से अपनी जीत का दावा किया.
पहले चरण में 71 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि बिहार हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसके तहत 16 जिलों के कुल 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.