औरंगाबाद: जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेश से आए 105 लोगों के घरों के आसपास सर्वे का काम शुरू कर दिया है. कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले विदेश से आए लोगों से जुड़े होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये कवायद शुरू की है. 105 लोगों की विदेश यात्रा की जानकारी हासिल करने के बाद उनके आसपास घरों का भी सर्वे शुरू किया जा रहा है.
औरंगाबाद: विदेश से लौटे लोगों के घरों के आसपास भी होगा सर्वे, उठाए जा रहे कई एहतियाती कदम - corona virus
औरंगाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज सामने नहीं आया है.
औरंगाबाद जिले में 1 मार्च से 21 मार्च के बीच विदेश से आने वाले सभी के घरों का सर्वे किया जाएगा. ऐसे कुछ लोगों ने कोरोना वायरस का जांच करवाया. बाकी सभी अपने-अपने घर चले गए. इस तरह के एक मामले में कोरोना वायरस पॉजिटिव बाद में पाया गया है. इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों की जांच करने की तैयारी में है, जो लोग विदेश से आए हैं. ऐसे लोगों के घरों से आसपास कम से कम 50 घरों का भी सर्वे किया जाएगा. यदि किसी व्यक्ति में कोई भी लक्षण पाया जाता है, तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
'सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है'
औरंगाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद सावधानी बरती जा रही है.