औरंगाबाद:सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) के बड़े भाई और भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है.
भाजपा नेता के अकाउंट से अपराधियों द्वारा जालसाजी कर एक बड़ी रकम निकासी का प्रयास किया गया है. इस मामले में सांसद के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:GST छूट पर बोले मंत्री मंगल पांडेय- 'केंद्र की दीर्घकालीन योजनाओं का पड़ेगा दूरगामी प्रभाव'
बैंक प्रबंधक ने दी सूचना
भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उनके नाम से पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन करके ऑनलाइन रुपयों को ट्रांसफर कराए जाने की मांग की जा रही थी. जिसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने तत्काल उन्हें दी. हालांकि जालसाज सफल नहीं हुआ. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
"भाजपा सांसद के भाई के द्वारा एक आवेदन थाने में प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर ही आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही साइबर क्राइम करने वाले अपराधी को पकड़ लिया जाएगा"- सुधीर कुमार पोरीका, एसपी
साइबर फ्रॉड के बढ़े मामले
डिजिटल क्रांति के इस दौर में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक इससे परेशान हैं. बिहार में साइबर क्राइम की घटना आम है.
कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर लोगों से धन उगाही करने की कोशिश की गई थी. जानकारी मिलते ही जय कुमार सिंह ने विशेषज्ञों से राय ली और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें:पटना में फिर एक्विट हुए ATM क्लोन करने वाले जालसाज, निकाल लिए 50 हजार
धन उगाही की कोशिश
इससे पहले जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन का भी फेक आईडी बनाकर धन उगाही की कोशिश की गई थी. सूचना मिलने के बाद राजीव रंजन की तरफ भी कार्रवाई की गई. सरकार और बैंकों के तमाम प्रचार अभियान और सतर्कता के बावजूद लोग इन साइबर ठगों के शिकार बन रहे हैं.
मामलों में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि
आकड़ों की मानें तो पिछले सालों की तुलना में साल 2020 से लेकर अब तक साइबर फ्रॉड के मामलों में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है. फिर चाहे सब्जी खरीदनी हो या फिर कार, सबकुछ बस एक क्लिक की दूरी पर है. सहूलियत देने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड, आर्थिक अपराध ईकाई ने जारी किया जागरूकता कैलेंडर
हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि अपने मोबाइल, डेस्कटॉप या अकाउंट का हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड रखना चाहिए. इससे साइबर फ्रॉड को अकॉउंट हैक करने में परेशानी आएगी.