बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कुदाल से हमला, तीन जवान घायल - deadly attack on police

बिहार के औरंगाबाद में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला
औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Sep 5, 2021, 9:06 PM IST

औरंगाबाद:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition In Bihar) लागू होने के बाद भी अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब माफिया पुलिस (Aurangabad Police) को चकमा देकर लगातार अवैध शराब की तस्कर कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता

बताया जा रहा है कि जिले के दुखी विघा गांव में सुनील सिंह के घर छापेमारी करने गयी सिमरा थाना की पुलिस पर शराब तस्करों ने ईंट, पत्थर और कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एएसआई उमेश राम, रामप्रवेश यादव और सैप के जवान सह चालक वीरेन्द्र प्रसाद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया है. इस घटना के दौरान पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

इधर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. उन्होंने इसमें अंबा और रिसियप पुलिस का भी सहयोग लिया. सिमरा थानाध्यक्ष के साथ-साथ अंबा थानाध्यक्ष जेके भारती और रिसियप थानाध्यक्ष आसुतोष कुमार ने घेराबंदी कर हमला पर काबू पाया.

इस दौरान पुलिस से घिरते देख अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज के परिजन शराब लेकर घर छोड़कर भाग गये. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कुदाल और अन्य सामग्री बरामद कर लिया गया है. पुलिस के स्व लिखित आवेदन के आधार पर धंधेबाज सुनील सिंह के साथ हमलावर उनकी पत्नी और पुत्र अमित सिंह के साथ उनकी पुत्रबधु को नामजद करार दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गये हैं. बीते वर्ष अक्टूबर महीने में शराब लदी स्कूटी के साथ सुनील सिंह को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में उस समय के तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश पासवान और थाना मैनेजर गंगेश कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इधर बीते सप्ताह अंबा थानाध्यक्ष दारोगा देवेंद्र सिंह और सिपाही गुड्डु कुमार को चोट लगी थी. इसके पहले जून में रिसियप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को भी धंधेबाजों ने रौद दिया था.

ये भी पढ़ें:दूध के टैंकर से की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने इस तरह बरामद किए 10 लाख के शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details