बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहायक कोषागार पदाधिकारी की कोरोना से मौत, जिले में 372 एक्टिव केस

कोरोना की चपेट में आने से सहायक कोषागार पदाधिकारी की मौत हो गई. वहीं, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 372 पहुंच गई है. इधर कोरोना की रोकथाम को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया है. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर कॉल कर व्यक्ति चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं...

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 19, 2021, 5:06 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना संक्रमण के चपेट में आये जिले में पदस्थापित सहायक कोषागार पदाधिकारी कीमौत पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. पदाधिकारी के मौत की सूचना से दफ्तर के कर्मचारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, गोपालगंज में अधिकांश डॉक्टरों ने किया क्लीनिक बंद

डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इधर जिले भर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 372 पहुंच गई है. वहीं, कुल मरीजों की संख्या अब 1820 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सीय सलाह हेतु डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर:-104,18003456612 भी जारी किया है. जिस पर व्यक्ति संपर्क स्थापित कर लक्ष्ण दिखने पर डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामालों को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. नए गाइडलाइन के मुताबिक दुकान और प्रतिष्ठान शाम 6 बजे ही बंद किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details