बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे की हत्या से मां ने किया इनकार, सवाल- आखिर किसने किया मारुती नन्दन का कत्ल? - Mother Kill Son In Aurangabad

आखिर 15 वर्षीय किशोर मारुती नन्दन की हत्या किसने की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आरोप है कि उसकी मां ने ही उसका कत्ल किया (Mother Kill Son In Aurangabad) और दफना दी. हालांकि वह इससे इंकार कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

aurangabad Etv Bharat
aurangabad Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 12:16 PM IST

औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में किशोर का शव बरामद हुआ (Boy Dead Body Found In Aurangabad) था. मदनपुर थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के अर्धनिर्मित मकान से 15 वर्षीय किशोर मारुती नन्दन की मिली लाश मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है. प्रारंभिक जांच में अभी तक महिला द्वारा अपने बेटे की हत्या करने का कोई सुबूत हाथ नहीं लगा है. एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बताया कि अभी जांच चल रही है कि हत्या किसने की है. महिला को सुबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला



'अभी तक यह स्पष्ट नहीं कि हत्या किसने की' :एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बताया कि महिला से काफी पूछताछ की गई लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने की. महिला को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि महिला के पति की 2018 में मृत्यु हो गई थी. महिला की एक बेटी थी जो कि 2 महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

''महिला ने बताया कि उसकी बेटी का किसी के साथ संबंध था जो मना करने के बाद नहीं मानती थी और लगातार विवाद करती थी. इसी बीच उसने फांसी लगा ली थी. जिसके बाद से महिला डिप्रेशन में रह रही थी. उसका बेटा भी आसपास के घरों से चोरी चकारी कर लिया करता था. जिससे उसे काफी बात सुनना पड़ता था. जिस कारण से वह तनाव में रह रही थी. इसी बीच उसके बेटे की मृत्यु हो गई. जिससे वह घबरा गई कि उसकी बेटी की मृत्यु में जिस तरफ से उसे ताने सुनने पड़े थे, बेटे की मृत्यु में ही उसे ताने सुनने पड़ेंगे और लोग उसे ही दोषी ठहराएंगे. इसलिए उसने घबराकर बच्चे को अर्धनिर्मित मकान के गड्ढे में दफना दी थी. इस केस में अभी भी अनुसंधान जारी है. महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं कि आखिरकार हत्या किसने और क्यों की?''-स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ, औरंगाबाद सदर



3 में से 2 बच्चों की हो गई मृत्यु :महिला के 3 बच्चे थे. साल 2018 में पति की मृत्यु हो गई थी. इसी वर्ष 2 माह पहले उसकी 17 वर्षीय पुत्री पुनीता कुमारी ने फांसी लगा ली थी. अब पुत्र मारुति नन्दन की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है. एक बड़ा बेटा गणेश कुमार जो मानसिक रूप से कमजोर है, देवर के साथ रहता है.



पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : दरअसल, शिवगंज निवासी एक महिला द्वारा अपने ही पुत्र की हत्या कर शव को माया बिगहा गांव स्थित अपने दूसरे अर्धनिर्मित मकान में दफनाने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. जांच के लिए एसएफएल की टीम आई और बच्चे का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details