बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः बारिश से फसलों का हुआ था नुकसान, मुआवजे के लिए 23 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन - औरंगाबाद में फसलों का नुकसान

पिछले महीने से लेकर अभी तक हुई 3 फेज में बारिश ने जिले फसलों की व्यापक क्षति पहुंचाई है. पहले फेज की बारिश से हुई क्षतिपूर्ति के लिए पांच प्रखंडों में मुआवजा राशि के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसमें औरंगाबाद, कुटुंबा, नवीनगर, देव और रफीगंज प्रखंड शामिल हैं.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Mar 22, 2020, 10:00 AM IST

औरंगाबादः बेमौसम बरसात ने रबी की फसल को बर्बाद कर दिया. पहले फेज की बारिश से हुई बर्बादी का आकलन करने के बाद कृषि विभाग ने जिले के 5 प्रखंडों से क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन मांगा है. जिन पांच प्रखंडों के लिए मुआवजा राशि का प्रावधान किया गया है. उनमें औरंगाबाद, कुटुंबा, नवीनगर, देव और रफीगंज प्रखंड शामिल हैं.

23 मार्च तक कर सरके हैं आवेदन
आवेदन बिहार सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट पर 23 मार्च तक ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन जमा करने के बाद किसानों को असिंचित जमीन के लिए प्रति हेक्टेयर 6800 रुपये का भुगतान किया जाएगा. वहीं, सिंचित जमीनों के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

दूसरे फेज की बारिश से हुए नुकसान का भी किया गया आकलन
जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अलावा दूसरे फेज में 4,5 और 6 मार्च को हुई बारिश में बर्बादी का आकलन करके सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि तीसरे फेज में 13, 14 और 15 मार्च को 30 एमएम बारिश हुई थी. जिसमें गेहूं के साथ-साथ दलहन की फसल को भी नुकसान हुआ था. बता दें कि बाकि के प्रखंड़ों के किसानों को भी मुआवजा देने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details