बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शब-ए-बारात में घर पर इबादत करने की अपील, मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक - coronavirus latest update

औरंगाबाद में अधिकारियों ने शब-ए-बरात में सभी से अपने घरों में ही रह कर इबादत करने की अपील की है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी आग्रह किया है.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Apr 8, 2020, 9:34 PM IST

औरंगाबाद: जिले में शब-ए-बरात त्योहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मस्जिदों के इमाम और कब्रिस्तान कमेटी के संरक्षकों से मुलाकात कर अपील की है कि सभी अपने-अपने घरों में रहकर ही इबादत करें. इस दौरान सोशल डिस्टेंस भी बरकरार रखने का आग्रह लोगों से किया गया.

घर में ही करें इबादत
बता दें प्रखंड विकास अधिकारी जफर इमाम, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, जीविका के बीपीएम मोहम्मद आरिफ ने मस्जिदों के इमाम और कब्रिस्तान कमेटी के लोगों से घूम-घूम कर मुलाकात की. इनके साथ सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज, सफदर हयात और अनवर फहीम मौजूद रहे.

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉक डाउन लागू है. सोशल डिस्टेंस बनाये रखना जरूरी है. इसलिए लोग अपने-अपने घरों में ही रह कर इबादत करें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें.

सोशल डिस्टेंस का करें पालन
जिले के दाउदनगर प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया कि शबे-ए-बरात का त्योहार है. मस्जिदों के इमाम और कब्रिस्तान कमेटी के संरक्षकों से मिलकर अपील की है कि शब-ए-बरात की इबादत लोग अपने घर पर ही करें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर तो पहले से ही रोक लगा हुआ है. कब्रिस्तान में भी लोंगो से नहीं जाने की अपील की गई है. साथ ही लोंगो से अपील की गई है कि शब-ए-बरात को लेकर सारा कार्यक्रम अपने घर पर ही करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details