औरंगाबाद:देव थाना क्षेत्र के रघुवीर बिगहा गांव में घर के आगे मिट्टी गिराने से मना करने पर दबंगों ने एक घर में आगलगा दी. अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, घटना को लेकर पीड़ितों ने 7 लोगों के खिलाफ खिलाफ देव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: रूई गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
दलित परिवार का दंबगों ने जलाया घर
जानकारी के मुताबिक देव थाना क्षेत्र के रघुवीर बिगहा गांव में एक दलित परिवार पर दबंगों का कहर बरपाया है. गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में रघुवीर बिगहा निवासी चंद्रदीप राम का घर गांव के ही दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने जला दिया. अगलगी की इस घटना में घर में रखे गहने, कपड़े और राशन समेत सभी घरेलू समान जलकर राख हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बहरहाल घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.