बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद की एक महिला कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट के बाद IGIMS में भर्ती - औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमित महिला का इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित महिला की पहचान जुटाने की कोशिश की जा रही है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 30, 2020, 4:57 PM IST

औरंगाबाद:जिले में एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 8 हो गई है. महिला का इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा है.

महिला की पहचान में जुटा स्वास्थ्य विभाग
जिले के बीपीएल डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि संक्रमित महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, उसके घर का पता नहीं चला है. महिला ने जो मोबाइल नंबर दिया गया था वह भी गलत है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी पहचान करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि महिला से जुड़े 45 सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है.

जांच के लिए भेजे गए 57 सैंपल
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ये सभी सैंपल सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों से जुटाए गए थे. 57 सैंपल जांच के लिए गए थे जिसके सभी रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. इससे संबंधित ट्रक चालकों के संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल शामिल है. इस रिपोर्ट आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details