औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की मौतहो गई. जिसके बाद परिजनों और आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. यतींद्र कुमार सिंह की जमकर पिटाई कर दी. साथी ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले. वहीं, मामले में बीच-बचाव करने गई उर्मिला कुमारी और दो सफाई कर्मियों समेत अन्य लोग चोटिल हो गए.
यह भी पढ़ें -बांका: सांप के काटने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दाउदनगर पुलिस ने पहुंचकर बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को हटाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के अंबेडकरनगर निवासी रामबचन राम के पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. उनका कहना था कि बच्चे को सांप ने काट लिया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.