बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अनंत के समर्थकों ने नीतीश का किया पुतला दहन किया, सरकार पर फंसाने का आरोप - Anant Singh's supporters angry

सरकार से सवाल करते हुए समर्थकों ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 38 एके-47 है, तो सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. वहीं कल छपरा में एके-47 से ही दरोगा को दिनदहाड़े मार दिया गया. ऐसे में सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो रेल चक्का जाम करेंगे.

नीतीश कुमार का पुतला दहन

By

Published : Aug 22, 2019, 9:10 AM IST

औरंगाबाद:बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जब से UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है, उनके समर्थकों में आक्रोश है. औरंगाबाद के रमेश चौक पर अनंत सिंह के समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. समर्थकों का आरोप है कि झूठे केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फंसाया गया है.

समर्थकों का कहना है कि नीतीश कुमार ने जिस वोट बैंक से सरकार बनाया आज वो उसी के खिलाफ जा रहे है. कल तक अनंत सिंह अच्छे आदमी थे, आज वो बुरे हो गये हैं. अनंत के समर्थक सुधीर शर्मा का कहना है कि बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाया जा रहा है. यह काम ललन सिंह व नीरज कुमार बबलू ने किया है.

बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नीतीश कुमार पर लगाया अनंत को फंसाने का आरोप

'दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे नीतीश कुमार'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं. यहीं स्थिति रही वो आने वाले विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज नीतीश कुमार को उनकी औकात बता देगा. अगर सरकार नहीं मानी तो भूमिहार समाज सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.

'नीतीश के गुर्गों ने अनंत को फंसाया'
अनंत सिंह के समर्थक राजीव शर्मा का कहना है की सरकार 5 सालों में भूमिहार समाज को फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग जानके हैं कि पिछले 14 साल से अनंत सिंह अपने गांव लदमा नहीं गये. समर्थकों ने यह भी आरोप लगाया नीतीश सरकार के बाहुबली विधायक के घर में एके-47 रखकर उन्हें फंसाने का काम किया है.

अनंत के समर्थकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ की नारेबाजी

रेल चक्का जाम करने की चेतावनी
सरकार से सवाल करते हुए समर्थकों ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में 38 एके-47 है, तो सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. वहीं कल छपरा में एके-47 से ही दरोगा को दिनदहाड़े मार दिया गया. ऐसे में सरकार उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है. समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो रेल चक्का जाम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details