बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एम्बुलेंस चालकों ने किया सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - Ambulance drivers protest in front of Civil Surgeon office

औरंगाबाद के एम्बुलेंस चालकों ने अपनी कई मांगों के लिए मोर्चा खोला है. मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने 14 सितम्बर के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

एम्बुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया
एम्बुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया

By

Published : Sep 10, 2020, 12:47 PM IST

औरंगाबाद: कोरोनाकाल में स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. इस क्रम में जिले के एम्बुलेंस चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी.

प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मियों का कहना था कि उनसे 8 घंटे की ड्यूटी के बदले उनसे 12 घंटे की ड्यूटी ली जाती है. वेतन में भी जबरदस्त कटौती कर दी जाती है. जब वे इसकी शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती. उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

14 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
इस दौरान जिले के राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में अब उनके सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने 14 सितम्बर के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details