बिहार

bihar

ETV Bharat / state

republic day 2023 : औरंगाबाद में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री ने 129 परिवारों को दिया जमीन का पर्चा

मंत्री आलोक कुमार मेहता ने औरंगाबाद के स्थानीय गांधी मैदान परिसर में झंडोत्तोलन (Alok Kumar Mehta hoisted flag in Aurangabad ) किया. मंत्री ने जिले के सभी अंचलों से आए कुल 129 भूमिहीन परिवारों को भू-पर्चा का वितरण किया गया. बताया गया कि औरंगाबाद जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 197 परिवारों को भू पर्चा वितरित किया गया है.

By

Published : Jan 26, 2023, 10:47 PM IST

republic day
republic day

पटना: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने 129 परिवारों को भू पर्चा (Distribution of land papers in Aurangabad) दिया. मंत्री में औरंगाबाद के स्थानीय गांधी मैदान परिसर में झंडोत्तोलन भी किया. मंत्री ने जिले के सभी अंचलों से आए कुल 129 भूमिहीन परिवारों को भू-पर्चा का वितरण किया गया. बताया गया कि औरंगाबाद जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 197 परिवारों को भू पर्चा वितरित किया गया है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत औरंगाबाद जिला में निबंधित कुल 101 परिवारों में से 91 परिवारों को कुल 54 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad News: अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा शुद्ध जल, सांसद ने आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

पुरस्कार देते मंत्री.

हर घर पक्की नाली गलीः मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए जा गए हैं. मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना अंतर्गत जिले में कुल 341790 घरों तक नल के जल का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. हर घर पक्की नाली गली (ग्रामीण) योजना अंतर्गत कुल 2852 वार्ड आच्छादित किए गए हैं. शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना अंतर्गत कुल 376662 घरों में शौचालय एवं 226 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित किया गया है.

सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआतः मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने हेतु राज्य के सभी जिलों में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की गई. औरंगाबाद जिला के प्रत्येक टोला बसाव क्षेत्र में 01 किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय एवं प्रत्येक 03 किलोमीटर की परिधि में मध्य विद्यालय तथा जिले के सभी पंचायतों में उच्च विद्यालयों की स्थापना कराई गई है. उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत जिले के कुल 234 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु स्मार्ट टीवी सेट अधीष्ठापित किया गया है जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. जिले के 51 चयनित विद्यालयों में ICT Lab की स्थापना हेतु 10-10 कंप्यूटर सेट एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण भी कराया गया है.

पुरस्कृत किया.



मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनाः आलोक कुमार मेहता ने यह भी बताया कि जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत कुल 1334 लाभुकों का चयन किया गया है. औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों के प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करा दिया गया है. वर्तमान में इस जिला में कुल 26 प्रदूषण जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं. इस क्षेत्र में औरंगाबाद जिला प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अभी तक कुल 187773 किसानों को योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन में उत्तम कार्य करने के लिए पूरे बिहार में सिर्फ औरंगाबाद जिले को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है. मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा अनुशंसित मात्रा में पोषक तत्वों को उपयोग करने हेतु किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है.

पेंशन का लाभः मुख्यमंत्री वृद्धि जन पेंशन योजना अंतर्गत कुल 102748 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन का लाभ मिल रहा है. इसके अतिरिक्त सभी पेंशन योजनाओं को मिलाकर कुल 224832 लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. अनुसूचीत जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 150 व्यक्तियों के बीच एक करोड़ 40 लाख रुपए का वितरण सीएफएमएस माध्यम से लाभुकों के खाते में किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, इंटर स्टेट बॉर्डर सील

मानव दिवस का सृजनः मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 87 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है, जो लक्ष्य का लगभग 95% है. औरंगाबाद जिला में कुल 38 अमृत सरोवर पर कार्य प्रारंभ कराया गया है जिसमें से 15 को पूर्ण कर लिया गया है. मनरेगा एवं जीविका के अभिसरण से प्रत्येक प्रखंड में जीविका कार्यालय का निर्माण किया जाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 48010 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है जो प्रथम किस्त के अनुसार 93.07% है.

आगनबाड़ी केंद्र बन रहे हैंः इसके अलावा विशेष केंद्रीय सहायता योजना द्वारा कुल 29 आगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण से कुल 31 नए आगनबाड़ी केंद्र बन रहे हैं. जिले में वर्तमान में कुल 2541 आगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस वर्ष कुल 10965 शिशु कन्याओं को पंजीकृत किया गया है. मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित लोगों को गुड समरितन अवार्ड दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details