औरंगाबाद: जिले में पुलिस ने 100 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिकअप पर बिहार स्टेट फूड और सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड औरंगाबाद का कागज चिपका कर शराब देव प्रखंड के बेढ़नी ले जाया जा रहा था. जिस पर अति आवश्यक सेवा का नोट लगाया गया था.
औरंगाबाद: 100 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार - औरंगाबाद में शराब जब्त
औरंगाबाद में पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान 100 लीटर महुआ शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
6 लोग गिरफ्तार
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से आमस थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव से देव बेड़नी शराब की बड़ी खेप जा रही है. जिसके बाद छेछानी गांव के पास उतरी कोयल नहर के पास नाकेबंदी की गई. जहां से पिकअप वैन के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मस्तान रिकियासन, संजय कुमार और वाहन चालक अंजू भुईया सभी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
35 लीटर के तीन प्लास्टिक जार
इस दौरान देव थाना क्षेत्र के बेड़नी गांव निवासी सुनील भूरिया और उसकी पत्नी संतरा देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वाहन मालिक सिंहनाद बीघा निवासी शिव कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया है. पिकअप वैन से 35 लीटर के तीन प्लास्टिक जार में 100 लीटर महुआ शराब को जब्त किया किया गया है.