बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई...कार्यालय से हटकर नशा करो ना...सुनते ही नशेड़ियों ने ऑफिस को तोड़ा, कर्मचारियों को फोड़ा - औरंगाबाद राज्य खाद्य निगम पिटाई

औरंगाबाद में नशेड़ियों ने राज्य खाद्य निगम के कर्मियों की पिटाई कर दी. नशेड़ियों के अचानक किए गए हमले से कार्यालय कर्मी लगभग 1 घंटे तक दहशत में रहे.

State Food Corporation staff
State Food Corporation staff

By

Published : Apr 18, 2021, 2:47 PM IST

औरंगाबाद:कार्यालय के पीछे नशा करने से मना करने परनशेड़ियों ने राज्य खाद्य निगम के जिला कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया है. 15-20 की संख्या में पहुंचे नशेड़ियोंने न सिर्फ ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की. बल्कि कर्मियों के साथ मारपीट भी की है.

ये भी पढ़ें:Etv भारत ने किया खुलासा, फर्जी एजीएम चला रहा बिहार राज्य खाद्य निगम का गोदाम

कार्यालय में तोड़-फोड़
बता दें कि शहर के रमेश चौक के समीप स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में नशेड़ियों के एक गुट ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नशेड़ियों ने राज्य खाद्य निगम के कर्मियों की पिटाई की. साथ ही कार्यालय के फर्नीचर और लैपटॉप को क्षति पहुंचाई.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुरः राज्य खाद्य निगम में चलने वाले ट्रकों के मालिक नए संवेदक के खिलाफ लामबंद

पुलिस को दी गई सूचना
नशेड़ियों के इस हरकत की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसआई शिशुपाल दल-बल के साथ निगम कार्यालय पहुंचे. तब तक सभी नशेड़ी फरार हो चुके थे. औरंगाबाद एसएफसी कर्मियों ने बताया कि कार्यालय के पीछे नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो ड्रग लिया करते हैं. उन्हें ऑफिस के पीछे ऐसा करने से आज मना किया गया, तब उन्होंने यह उत्पात मचाया है. कर्मियों ने बताया कि पुलिस को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details