औरंगाबाद : जिले के एक एयरफोर्स जवान की जालंधर में शनिवार की शाम मौत हो गई. जिसके बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां हिंदू रीति रिवाज के तहत राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मदनपुर प्रखंड के कोशडीहरा गांव निवासी एयरफोर्स जवान रवि रंजन उर्फ पिंटू की पंजाब के जालंधर में मौत हुई. ड्यूटी के दौरान पीटी परेड में उनकी मौत हो गई. रवि रंजन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर जालंधर के आदमपुर में कार्यरत थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गांव में पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों का जमघट लग गया. पार्थिव शरीर को लेकर जब एयरफोर्स के जवान और पदाधिकारी गांव पहुंचे तो परिजनों की चीत्कार से वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई. मृत जवान रविरंजन के माता निर्मला देवी और पत्नी ज्योति कुमारी पार्थिव शरीर पर लोट-लोट कर रो रही थी. ग्रामीण भी गमगीन थे.
साथ में आए एयरफोर्स के अधिकारी और जवानों ने बताया की रविरंजन पीटी परेड के बाद अपना डेरा जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें चक्कर आया और गिर गए. गिरने के बाद उन्होंने एक जवान के पास फोन किया. जिसके बाद आनन-फानन में साथी जवान उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.