बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः खाद दुकानों पर छापेमारी, बंद पड़ी दुकानों को कारण बताओ नोटिस - Agriculture Officer Ashwani Kumar

कृषि विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी. खाद दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने छापेमारी कर गड़बड़ करने वाले कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Aug 31, 2020, 4:01 AM IST

औरंगाबादः जिला कृषि विभाग ने ओबरा और दाऊदनगर प्रखंड में खाद की खुदरा दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानें बंद पाई गई. जिसे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने दुकानों के भंडार, पंजी, पॉस मशीन की लेन देन सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच की.

विभाग को आ रही थी शिकायत
दरअसल कृषि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के किसान खाद की कालाबाजारी से परेशान हैं. विक्रेता सरकार की ओर से तय कीमत से अधिक पैसे ले रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने दुकानदारों के खिलाफ मुहीम छेड़ दिया है.

छापेमारी के दौरान बंद पाई गई दुकान

'अनियमितता बर्दाश्त नहीं'
जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और जमाखोरी की किसी भी प्रकार की समस्या पर 06186-295020 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उन्होंने बताया कि खाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details