औरंगाबाद: दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने वाली घटना के बाद से जिले के अति नक्सल प्रभावित देव में पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने देव प्रखंड के नया बाजार स्थित मस्जिद, बाला पोखर मस्जिद, दीवान बिगहा मस्जिद, और हाजी नगर मस्जिद का निरीक्षण किया.
मस्जिदों का निरीक्षण
औरंगाबाद जिले अति नक्सल प्रभावित देव में पुलिस अलर्ट हो गई है. देव सीओ अरुण कुमार गुप्ता, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ समीद, थानाध्यक्ष शेखर सौरभ एवं एसआई कमलेश कुमार सिंह ने मस्जिदों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस काफी सख्त नजर आई.
निरीक्षण के लिए पहुंची पुलिस सामूहिक नमाज पर रोक
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड सीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व संकट में है. इस लड़ाई को साथ मिलकर लड़ना है. सभी धर्म एक समान है. अभी पूरे देश में लॉकडाउन के कारण सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक है. सिर्फ मौलाना ही मस्जिद में नमाज अदा करें. आनेवाले की सूचना त्वरित मुहैया कराने का निर्देश दिया गया.
डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें दवा
वहीं, उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों की पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवा लें. साथ ही जिन्होंने जांच करवा ली है वे 14 दिनों तक अपने घर में क्वॉरेंटाइन रहें. नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और बिना डॉक्टरी परामर्श के कोई भी दवा लेने मना किया.