औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक की गई. इसमें कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 50 दिन पहले तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई.
औरंगाबाद प्रशासन गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस को लेकर काफी सजग दिख रहा है. अभी से ही तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों उत्सवों को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया.