औरंगाबाद: जिले में शनिवार को पुलिस पर हुई पथराव की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. जिसके चलते रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के नावाडीह, कुरैशी मोहल्ला, टिकरी रोड, जामा मस्जिद रोड होते हुए नगर थाना आकर खत्म हो गया. वहीं, पथराव मामले में पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है.
औरंगाबाद: पुलिस पर पथराव के बाद प्रशासन अलर्ट, किया फ्लैग मार्च - पथराव की घटना
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी खिलाफ बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद शहर का माहौल बेकाबू हो गया था. बाजार और जामा मस्जिद के पास से सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों पर पथराव किए गए. इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े.
दर्जनों आंसू गैस के छोड़े गए गोले
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में हुए बिहार बंद के दौरान शहर का माहौल बेकाबू हो गया. बाजार और जामा मस्जिद के पास से सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों पर पथराव किए गए. इसके बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला. इस फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण, सीआरपीएफ के कमांडेंट मौजूद रहे.
पुलिस बल किया पर किया हमला
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस समय हालत बिल्कुल सामान्य है. साथ ही बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर हमला किया है. जिसमे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं, इस मामले में उन्होंने 43 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है. साथ ही वार्ड पार्षद सिकंदर हयात पर सीसीए लगाए जाने के प्रस्ताव को भेजे जाने की भी जानकारी दी.