बिहार

bihar

औरंगाबाद : प्रवासियों के घर लौटने के साथ ही प्रशासन की बढ़ी चुनौती, इंतजाम में जुटे अधिकारी

By

Published : May 2, 2020, 10:20 PM IST

लंबे इंतजार के बाद राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को विशेष ट्रेन से वापस उनके घर भेजा जा रहा है. कोरोना को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन इंतजाम की तैयारी में जुटा है.

Intro
Intro

औरंगाबाद: विभिन्न राज्यों में फंसे छात्र और मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन से जिले में पहुंच रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग करने के लिए बनाए गए सेंटर का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी अंशुल कुमार और एसपी दीपक बरनवाल ने जांच की. इस दौरान वे रमुनि देवी बीएड कॉलेज में बनाये गए वाहन कोषांग की भी जांच करने पहुंचे. दूर जाने वाले मजदूरों को जिला प्रशासन वाहन उपलब्ध कराएगा.

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

सैंपल कलेक्शन केंद्र का निरीक्षण

अधिकारियों ने सैंपल कलेक्शन केंद्र का भी निरीक्षण किया. केंद्र में कलेक्शन काउंटर, पूछताछ केंद्र, प्रतीक्षा स्थल आदि का जायजा लिया. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को तत्परता और सावधानीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया. बाहर से आने वाले लोगों को सुचारू रूप से उनके प्रखंडों में स्थापित क्वॉरेंटाइन कैंपों में पहुंचाया जा सके, इसके लिए प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग को जिला वाहन कोषांग से आवश्यक समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया.

मूलभूत आवश्यकताओं का ख्याल रखने का निर्देश

बाद में डीएम, एसपी और डीडीसी ने कुटुंबा प्रखंड के गोडिहा विद्यालय, देव प्रखंड के राजा जगन्नाथ विद्यालय, रानी ब्रज राज उच्च विद्यालय, रफीगंज और मदनपुर प्रखंड के राइज पब्लिक स्कूल में स्थापित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंपों का निरीक्षण किया. भोजन समेत मूलभूत आवश्यकताओं का ख्याल रखने के लिए कहा गया.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों की जांच

बच्चों को दिए गए वस्त्र

इसके अलावा वहां रहने वाले बच्चों को वस्त्र और तमाम किट उपलब्ध कराए गए. सभी केंद्रों पर आवश्यक साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया. जिले में विभिन्न प्रखंडों में अब तक कुल 33 ऐसे प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनकी प्रखंडवार संख्या इस प्रकार है-

प्रखंडक्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या

  • नवीनगर 4
  • हसपुरा 4
  • रफीगंज 3
  • देव 3
  • गोह 3
  • दाउदनगर 3
  • कुटुंबा 3
  • बारूण 3
  • मदनपुर 2
  • ओबरा 3
  • औरंगाबाद 2

विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों की जांच के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी अंशुल कुमार और एसपी दीपक बरनवाल ने देव में चल रहे तालाब उड़ाही के कार्य का भी मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details