औरंगाबादः जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष रामनवमी के दौरान हुए हिंसक झड़प से सबक लेते हुए यह निर्णय लिया है कि इस बार रामनवमी का जुलूस बाइक पर नहीं निकलेगा. मोटरसाइकिल जुलूस निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किए हैं.
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि सभी कमेटी ने शांति समिति की बैठक में भाग लिया है. उनको साफ निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार का बाइक जुलूस शहर में नहीं निकलेगा. एसपी ने बताया कि पूर्व में हुए दंगा के आरोपियों पर 107 की कार्रवाई एवं सीसीए की कार्रवाई भी की गई है. उपद्रव फैलाने वाला की पहचान हो चुकी है.
बातचीत करते प्रशासनिक अधिकारी क्या बोले एसपी
एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल उपलब्ध है. आदेश के बाद भी अगर बाइक जुलूस निकालते हैं तो प्रशासन बाध्य होकर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि हर्षोल्लास और स्नेह के साथ जिस तरह लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन करा पाई है उसी तरह रामनवमी भी स्नेह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. किसी प्रकार का बाइक जुलूस नहीं निकलेगा.
जानकारी देते डीएम और एसपी जनता को दी बधाई
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ समय से औरंगाबाद जिले ने कौमी एकता का उदाहरण दिया है. जो भी जुलूस लाइसेंस लेंगे आधार कार्ड एवं पहचान पत्र सख्ती से पालन करेंगे. जिले के सभी अनुमंडल थाना में समितियों से शांतिपूर्ण वातावरण में बात चल रही है. डीएम ने जिला प्रशासन की तरफ से रामनवमी के अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है.