बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बिना सूचना पिकेट से गायब रहने वाले सिपाही निलंबित, SAP जवान का वेतन रोका गया - लॉकडाउन

एसपी दीपक बर्णवाल ने बताया कि सिपाही रवि शंकर दुबे को फरार रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि सैप जवान चंद्रशेखर प्रसाद का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 18, 2020, 6:15 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित कासमा थाना के बख्शी बिगहा में स्थापित पिकेट से फरार एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सैप जवान का वेतन रोक दिया गया है. अब इन दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.

गौरतलब है कि एसपी दीपक बर्णवाल ने बख्शी बीघा पिकेट का निरीक्षण किया था. 18 अप्रैल को बख्शी बीघा पिकेट में गार्ड ने चेकिंग के दौरान बताया था कि 10 अप्रैल से सैप जवान चंद्रशेखर प्रसाद और 14 अप्रैल से सिपाही रवि शंकर दुबे बिना किसी वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिये अनुपस्थित हैं. यह पिकेट अत्यंत उग्रवाद प्रभावित है और इस पर पहले भी नक्सलियों ने हमला कर क्षतिग्रस्त किया था. अति उग्रवाद प्रभावित पिकेट पर प्रतिनियुक्त गार्ड के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर इसे घोर लापरवाही बताया गया है.

औरंगाबाद पुलिस

पिकेट प्रभारी को भी नोटिस
एसपी दीपक बर्णवाल ने बताया कि सिपाही रवि शंकर दुबे को फरार रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि सैप जवान चंद्रशेखर प्रसाद का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इसके अलावा पिकेट प्रभारी अरुण कुमार सिंह को भी अनुशासनिक कार्रवाई न करने के कारण अपना स्पष्टीकरण 2 दिनों के अंदर देने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details