औरंगाबाद:सोन नदी के किनारे बसने वाले दर्जनों गांव बालू के अवैध परिवहन से परेशान हैं. इसके अलावा जीटी रोड पर भी अवैध बालू परिवहन की धमाचौकड़ी के कारण आम लोगों की जान खतरे में रहती है. इस अवैध बालू खनन को रोकने के लिए रोहतास और औरंगाबाद जिले की प्रशासन की ओर से बारुण जीटी रोड पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान कई ट्रकों को जब्त किया गया.
औरंगाबाद: अवैध बालू ढुलाई पर रोक लगाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी, 6 ट्रक को किया जब्त - बारुण जीटी रोड
बालू के अवैध खनन पर रोहतास और औरंगाबाद जिले की प्रशासन की ओर से बारुण जीटी रोड पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. इस दौरान कई ट्रक को जब्त किया गया.
बालू से लदे कई ट्रक जब्त
इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बन गई. यह अभियान अवैध बालू का परिवहन कर रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए चलाया गया, जिसमे कई बालू लदे ट्रक पकड़े गए. छापेमारी में औरंगाबाद जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार, रोहतास डेहरी सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, रोहतास एएसपी संजय कुमार, औरंगाबाद एमवीआई उपेंद्र राव, बारुण सीओ बसंत कुमार राय, एएसआई शिव कुमार और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल रहे.
'चेंकिग के लिए बनाया जाएगा चेकपोस्ट'
औरंगाबाद एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध बालू और ओवरलोड बालू के साथ 6 ट्रकों को पकड़ा गया है. कुछ वाहन के चालक भाग गए. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे के किनारे अवैध बालू लदी हुई खड़ी सभी को ट्रक जब्त कर लिया गया है. बारुण में भी एक चेकपोस्ट बनाया जाएगा, जहां जरूरत के अनुसार दंडाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी.