औरंगाबादः जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के तुषार हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि तारडीह गांव के पास होली के समय में 12 वर्षीय तुषार कुमार की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद से लगातार हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी.
होली के बाद तुषार की हुई थी हत्या
बता दें कि होली के बाद बुढ़वा मंगल के दिन ही मदनपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव के 12 वर्षीय बालक तुषार कुमार का शव पहाड़ी क्षेत्र के भीतर गुफा से बरामद किया गया था. घटना के बाद मृत बालक तुषार कुमार की मां के बयान पर मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें थाना कांड संख्या 42/20 के तहत तारडीह गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.